Monday 10 March 2014

संबंधों की धुरी

मेरे तुम्हारे संबंधों की
क्यूँ सदा पृथक रही धुरी

जो तुम रहे सदा से तुम
मात्र मेरे लिये ही क्यूँ
लक्ष्मण-रेखित परिधि विषम
स्वीकृत थी जब जानकी
अग्नि-परीक्षा क्यूँ रची
कैसी प्रीत की रागिनी

मेरे तुम्हारे संबंधों की
क्यूँ सदा पृथक रही धुरी

नदिया की जल-धारा से
नव-जीवन सोपान चढ़ा
पाकर जल तुम मेघ बने
जग-जीवन संचार किया
हरीतिमा तो समेट ली
मरूभूमि क्यूँ रीती खड़ी

मेरे तुम्हारे संबंधों की
क्यूँ सदा पृथक रही धुरी

स्वयं विज्ञापित जलधि तुम
हृदय विशाल सम दीखते
चन्द्र का फिर रूप धारे
स्वयं पर इतराते फिरे
सरित-समागम करके भी
क्यूँ ना तनिक मिठास भरी

मेरे तुम्हारे संबंधों की
क्यूँ सदा पृथक रही धुरी


12 comments:

  1. आपकी लिखी रचना बुधवार 12 मार्च 2014 को लिंक की जाएगी...............
    http://nayi-purani-halchal.blogspot.in
    आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. इस सम्मान के लिये दिल से आभारी आपकी .....

      Delete
  2. ये तो आज भी ज्वलंत प्रश्न है......
    बहुत सुंदर रचना.....

    ReplyDelete
  3. इस धुरी के मिलन के लिए त्याग करना होता है .. निस्वार्थ प्रेम जो करना होता है ..
    भावपूर्ण अभिव्यक्ति ...

    ReplyDelete
  4. कुछ अनुत्तरित प्रश्न..... भावपूर्ण ....सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  5. जीवन को अर्थ देती सार्थक पोस्ट

    ReplyDelete
  6. भावपूर्ण अभिव्यक्ति ......कुछ प्रश्न पूछती रचना .....कोई जवाब दे शायद

    ReplyDelete
  7. संबंधो का रेखा गणित ........ बहुत सुंदर :)

    ReplyDelete
  8. शाश्वत प्रश्न .....!!!!..सुन्दर अभिव्यक्ति .....!!!

    ReplyDelete
  9. वाह....
    बेहद सुन्दर कविता....
    ये पृथक धुरियाँ ही तो करीब आने से रोकती हैं.....
    भावपूर्ण!!!
    अनु

    ReplyDelete
  10. सारे प्रश्न बहुत सही ढंग से कहा है आपने. रामायण का उत्तर काण्ड पढता हूँ तो यही जान पाता हूँ की कितना बड़ा अनर्थ हुआ था.

    ReplyDelete