Monday, 12 August 2013

अवसान के द्वार पर ...

स्वच्छ श्वेताकाश में बदलियाँ
किसे चल रहीं पुकारती
बूँदें ....आसमान से टपक
रह जातीं अधर में लटकी
दूर ....चटख रंगों का इंद्र-धनुष
कानों में गूँजती कोयल की कूक ....
शायद वही .....नहीं ....पता नहीं !!
मखमली घास के बिस्तर पर चुभन सी
रंगीन पंखुड़ियाँ ....दूर हैं ?....पास हैं ?
क्यूँ है उलझन सी ???
बह जाने की चाहत
और हवा इतनी मद्धम
कुछ घुटन ...कुछ बेचैनी
नाड़ियों में थमने लगी है ...
तरसी आँखों की नमी
जाने फरिश्तों की क्या है मर्ज़ी !!

समीप खड़ा बाहें पसारे
जीवन का अवसान
संग ले आया है ...स्वर्ग की सीढ़ी
फिर भी ....प्रतीक्षित नयन द्वार पे
आता होगा तारनहार 
चख लूँ ज़रा ...अंतिम बार
इन आँखों से ...ममता की नमी
ओह !
क्या रहेगी ये प्रतीक्षा भी निहारती
...अनंत की ठगनी   

15 comments:

  1. अहा.....बहुत सुन्दर शिखा जी...
    लाजवाब!!

    अनु

    ReplyDelete
  2. वाह !!! बहुत सुंदर उम्दा पोस्ट ,,,शिखा जी,बधाई,,,

    RECENT POST : जिन्दगी.

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर.. शिखा जी!

    ~अनिता

    ReplyDelete
  4. बेहद खूबसूरत ... मन में इन्द्रधनुष सा खिल गया ...पर साथ साथ काले बादल भी उमड़ते घुमड़ते रहे ...व्याकुल मन का बहुत सुन्दर चित्र खींचा शिखा आपने !!! बधाई हो आपको बहुत बहुत

    ReplyDelete
  5. आह... वाह... सहज कह गई दोनों. बहुत भावुक और मार्मिक रचना. बधाई.

    ReplyDelete
  6. बहुत ही सुन्दर ... इन्द्रधनुषी रंग जैसे शब्द बन कर बाहर आ गए हों ...
    भावपूर्ण रचना ...

    ReplyDelete
  7. सुन्दर रंगीन छटा लिये

    ReplyDelete
  8. शिखा : ...!! ढेर सारी बधाईयां....बहुत अंतर पटल का मंच. शब्द को गोंद कर बना दिया शिल्प...!! कथन और कथ्य अनूठे-- अनूठी तराह... वो दिन दूर नही जब हम लोग कहेंगे-- : अरे हाँ यह शिखा तो हमारे ग्रुप में लिखा करते थे--- :) :) :)

    ReplyDelete
  9. आशा है आखिर...अवसान कैसे हो...अति सुन्दर रचना.

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर रंग बिखेरा है जो प्रतीक्षा जीवन के अवसान तक तटस्थ बनी रहे उसकी पीड़ा और व्यग्रता का बहुत भावपूर्वक वर्णन किया है आपने ..

    ReplyDelete
  11. बहुत सुंदर रचना ....

    ReplyDelete
  12. बहुत भावुक और मार्मिक रचना.....बेहद खूबसूरत

    ReplyDelete